आज बाघी व रत्नाडी पंचायत मैं भी हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य

 बाघी व रत्नाडी पंचायत के 6० वर्ष तथा 6० वर्ष से ऊपर के सभी बजुर्गी को टीकाकरण ( वेक्सीन) करवाया गया । यह टीकाकरण दोनो पंचायते के सामूहिक रूप से बाघी के रेस्ट हाउस में लगाये गए । लगभग 127 लोगो को ये वेक्सीन लगाई गई। हेल्थ वर्कर श्री संधीर ठाकुर ने टीकाकरण किया। इस टीकाकरण में डा० दिव्या ठाकुर , बाघी की आशा वर्कर श्रीमति रेखा रोहठा , ग्राम पंचायत बाघी के प्रधान रूप लाल जस्टा तथा उप प्रधान सौरव रोहठा भी मौजूद रहे। पुलिस चौकी बाघी के पुलिस कर्मियों ने भी शान्ति बनाए रखने में स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया । यह टीकाकरण ग्राम पंचायत बाघी की पहल और अनुरोध पर करवाया गया। हम ग्राम पंचायत बाघी की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम का दिल की गहराईयों से धन्यवाद करते है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment