मुख्य सचेतक ने विधानसभा में जिला शिमला के ज्वलंत मुद्दों पर उठाई आवाज़

मुख्य सचेतक ने विधानसभा में जिला शिमला के ज्वलंत मुद्दों पर उठाई आवाज़

 भाजपा मंडल जुब्बल नावर कोटखाई  ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति में कहा कि नरेन्द्र बरागटा मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला शिमला के ज्वलंत मुद्दों को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाने के साथ साथ
कोरोना संकट के बावजूद माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुट जी के द्वारा दिए गया सर्वव्यापी बजट वर्ष 2021/22  की सराहना व स्वागत भी किया । नरेंद्र बरागटा ने सेब बाहुल क्षेत्र में बागवानी यूनिवर्सिटी खोलने,हाटकोटी मन्दिर परिसर के सौंदर्यीकरण करने ,जुब्बल में  गिरीगंगा को पर्यटन की दृष्टि से सड़क की सुविधा एवम मोक्ष धाम बनाने, ठियोग बाई पास को समय अंतराल में जनहित में बनाने, शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी में हवाई सेवाओं को बहाल करने, बटारगलू ,महासू ,बाघी, कलबोग,रत्नाडी ,में लगी एन्टीहेलग्नस का सरकारी करण के साथ साथ कुफरी स्थित रडार से जोड़ने,जुब्बल खडाप्थर में नेशनल हाईवे सब डीविजन को डिवीजन बनाने के मुद्दों को लेकर विधानसभा में पक्ष रखा। भाजपा मंडल ने कोटखाई में ट्रामा सेंटर की मंजूरी के लिए जयराम सरकार व नरेंद्र बरागटा जी का आभार भी व्यक्त किया।जुब्बल नावर कोटखाई में विकासात्मक कार्य जिस गति से हो रहे है । निश्चित रूप से विधानसभा क्षेत्र आदर्श विधानसभा की ओर निरन्तर बढ़ रहा है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment