ननखड़ी के अड्डू मैं पिछले दिनों हुई आगजनी की घटना के बाद लोग अभी भी आ रहे हैं मदद के लिए आ गए
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी द्वारा अड्डू गांव में आग से प्रभावित हुए लोगों के लिए 10,300 रुपए की राहत राशि दी गई यह राहत राशि बी डी ओ ननखरी अभिषेक जी को साथ लेकर उनके माध्यम से ग्राम पंचायत अड्डू प्रधान पिंकू खूद जी को सौंपी गई! ग्राम प्रधान अड्डू ने इस राहत राशि देने के लिए विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी का दिल से आभार जताया और कहा की यह धनराशि आग से प्रभावित लोगों तक जल्द पहुंचा दी जाएगी वह यह भी बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ-साथ समाज हित के लिए कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन है! इस राशि को सौंपते हुए सचिन सपटा और इकाई अध्यक्ष पूजा ठाकुर, उपाध्यक्ष वैशाली मेहता तृतीय वर्ष प्रमुख, प्रीति चौहान अंबिका, प्रियांश मौजूद रहे!
0 $type={blogger}:
Post a Comment