शिमला से कोटखाई, वाया थरोला , नावर टिक्कर के लिए बस को सूचारू रुप से चलाने के लिए मुख्य सचेतक श्री नरेन्द्र बरागटा जी से आग्रह किया है।
ग्राम पंचायत टिककर प्रधान सुषमा टेकटा , थरोला पंचायत प्रधान जोगिन्द्र सिंह ,उप प्रधान , मोहन्द्र, गोपाल जबेइक, रावेन्द्र चौहान, राम प्रकाश जगीथटा, हीरा नन्द, सुधीर ,अंकुश चौहान, आत्मा राम टेकटा, रजनीश,ईश्वर रमेश कारदार, राकेश ,राहुल, अजित,राजेश पूरटा, ब्रिज लाल, राकेश जिंटा, सुरेश फिवटा, अभिषेक बरागटा ओमप्रकाश, राकेश शर्मा,पिंकू स्तान, ने मुख्य सचेतक आदरणीय श्री नरेंद्र बरागटा जी से बस सेवा को सुचारु रूप से चलाने का आग्रह किया है । इस बस से टिककर,गुजादली,देवरीघाट, बजोहा, थरोला, पडारा, टाहु, के स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।।
पंचायत प्रतिनिधियो व स्थानीय ग्रामीणों ने कहा है कि पहले भी आप के आदेशों से टिककर , बाया थरोला बस सुचारू रूप से चलती थी ।।
0 $type={blogger}:
Post a Comment