किन्नौर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी जी ने शिरकत की
आज किन्नौर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने शिरकत की, उनके साथ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य महेश ठाकुर भी मौजूद रहे, इनके अलावा किन्नौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रप्रभाकर नेगी, मत्स्य विभाग के अध्यक्ष विजय नेगी, उप -प्रधान ग्राम पंचायत पवारी भूपेश फन्यान ( महासचिव किन्नौर युवा कांग्रेस ), किन्नौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष किरण पांगटू, पूर्व इनटेक उपाध्यक्ष अनिल नेगी, पूर्व पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत पांगी श्रीमती सुधांशु नेगी, पूर्व पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सापनी अजय नेगी, महासचिव किन्नौर युवा कांग्रेस इंदर राज राठौर, महासचिव किन्नौर युवा कांग्रेस एस पी क्यूलो माथास, किन्नौर युवा कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर रवि पंगटा, एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष मोनिका आदि मौजूद रहे, इनके अलावा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं एनएसयूआई के साथी मौजूद रहे।।
0 $type={blogger}:
Post a Comment