विकास खंड ननखड़ी की ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी के प्रधान निशा देवी व भूतपूर्व प्रधान राजिंदर चौहान ने शिमला में पशुपालन विभाग के निर्देशक और जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें टोपी व शौल पहनाई!
इस दौरान उन्होंने अपनी पंचायत में वेटरनरी डॉक्टर व अन्य चतुर्थ श्रेणी के स्टॉफ की कमी के चलते ग्रामीणों को आ रहीं समस्याओं को भी पशुपालन विभाग के समक्ष रखा और रिक्त पड़े उक्त पद को जल्द से जल्द भरने का पशुपालन विभाग के अधिकारी से आग्रह किया!आग्रह पर हामी भरते हुए पशुपालन विभाग ने आश्वास्त करते हुए कहा कि वेटरनरी कुंगल बाल्टी में स्टॉफ की कमी को शीघ्र पूरा कर डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी!
इसके अलावा जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी से भी मुलाक़ात कर उन्हें अपनी मांगो व अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया!जिस पर उपायुक्त शिमला ने अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया और अन्य शेष लंबित समस्याओं के निदान हेतू व मांगों को हरसम्भव जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया!
0 $type={blogger}:
Post a Comment