जय मां देवी सिंहासनि माता खमाडी तहसील ननखडी मैं हुआ विदाई समारोह

जय मां देवी सिंहासनि  माता खमाडी तहसील ननखडी मैं हुआ विदाई समारोह।
 आज ननखडी तहसील के ग्राम पंचायत खमाडी में देवी माता सिंहासनि के प्रांगण में मंदिर मोहत मीन अमर सिंह बरैटू  के विदाई समारोह के उपलक्ष में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी प्रधान राजू आनंद की अध्यक्षता में हुई ।इस समारोह में  मंदिर के मोहत मीन  अमर सिंह बरैटू  को सम्मानित किया गया ।इन्होंने मंदिर में 40 साल समय माता के प्रति आस्था वह मंदिर विकास कार्य को दिए ।88 वर्ष की आयु में मोहत  मीन ने स्वास्थ्य को देखते हुए माता से विदाई की  आज्ञा ली। मंदिर मोहत  मीन ने  जनता को अपने बहुमूल्य विचारों से   अवगत करवाया । मंदिर कमेटी वह कारदारो  वह जनता को अपना आशीर्वाद दीया ।अंत  मैं मंदिर प्रांगण में मोहत  मीन ने अपनी परंपरा के अनुसार नाटी डाली ।और लोगों के केंद्र बिंदु बने रहे  ।इससे पहले  अमर सिंह बरैटू पंचायत प्रधान बह, पंचायत सचिव और  निर्देशक  कोऑपरेटिव यूनियन ननखडी के प्रधान रह चुके हैं ।साथ ही साथ कॉन्ग्रेस मंडल रामपुर में अनेक पदों पर सेवा दे चुके हैं इस अवसर पर समस्त जनता पदाधिकारी सदस्य मंदिर कार्टून भी उपस्थित रहे। ननखडी तहसील में इनकी एक अलग पहचान है इन्होंने लोगों के हित के लिए कई कार्य भी किए हैं मंदिर कमेटी के सभी सदस्य व आम लोगों ने भी उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की।
  कुछ दिन पहले हुई आगजनी की घटना ग्राम पंचायत माटी के गांव टांगरी में प्रेम सिंह का घर जलकर राख हुआ था इस मौके पर उनको भी  हार्दिक सहायता प्रदान की गई  देवी माता सिंहासनि के प्रांगण में मंदिर कमेटी वह आम जनता की सहमति से 21000 की नगद राशि उनको भेंट की गई
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment