17 मार्च शिमला
आज हिमाचल प्रदेश के मजदूरों द्वारा विधानसभा मार्च किया गया | यह मार्च शिमला के अम्बेडकर चौक चोड़ा मैदान मे किया गया | पुरे प्रदेश भर से लगभग 3000 से ज्यादा मजदूर इसमें मौजूद रहे, इनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है सरकार द्वारा बजट मे किसी भी गरीब तबके का ध्यान नहीं रखा गया है | गरीब और गरीब होता जा रहा है सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आत्महत्या को मजबूर है रोजगार नहीं है जहाँ सरकार का कहना है कि वे 100 दिन का मनरेगा मे रोजगार दे रही है वो भी सफल नहीं हो रहा है, आंगनवाड़ी से लेकर आशावर्कर तक नाम मात्र बढ़ोतरी की गयी है जिससे प्रदेश की जनता नाखुश है आने वाले समय मे ये आंदोलन और बढ़ने वाला है विधानसभा इलेक्शन मे भी इसका असर देखने को मिलेगा जिस तरह पंचायती राज मे भाजपा को लोगों ने ठुकराया है
0 $type={blogger}:
Post a Comment