शुक्रवार को ननखडी में पुलिस प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया
विकास खंड ननखडी में शुक्रवार को additional SP शिमला परवीर ठाकुर ने ननखरी का दौरा किया वहीं और सबसे पहले पुलिस थाना ननखरी का निरक्षण किया उस के बाद विश्राम गृह के प्रांगण में महिलाओं को नशे को लेकर जागरूक किया इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों से प्रधानो को भी अपने क्षेत्र में फेल रहे नशे को लेकर जागरूक करने का आह्वान किया ओर और अपने क्षेत्र में नशा निवारण कमेटी गठित करने को पुलिस विभाग और पंचायतों के प्रतिनिधि कमेटी गठित करें ताकि नशे को फैलने से रोका जा सके इस अवसर पर तहसीलदार ननखरी वीना ठाकुर एस एच ओ ननखडी प्रेम सिंह नेगी प्रधान ग्राम पंचायत अडू पिंकु खुद प्रधान खुनी पनोली कुलदीप मेहता उप प्रधान बड़ोग सुरेंद्र मेहता उप प्रधान खोलीघात टेक चंद राजटा प्रधान खुली घाट अनीता व अन्य महिलाएं भी मौजूद रहे
0 $type={blogger}:
Post a Comment