दिनाक 21 मार्च रविवार को ग्राम पंचायत बड़ोंग मे ''नेहरू युवा केंद्र संगठन (शिमला)'' के सहयोग से "नेहरू युवा मण्डल बथलावग(बड़ोंग) ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमे युवा मण्डल और पंचायत के 'बथलावग वार्ड और बड़ोंग वार्ड' के महिला मण्डलों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता मे महिलाओं के लिए 'रस्सा-क्ससी' एवं युवाओं के लिए 'वॉलीवाल और बैडमिंटन' खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे सभी ने बड़-चड़ कर भाग लिया और युवाओं ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे युवा मण्डल का सहयोग दिया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment