जाने कब लगेगी कोटखाई के ग्राम पंचायत थरोला के लोगों को वैक्सीन

सूचना
ग्राम पंचायत थरोला के लोगों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 05/03/2021 को कोटखाई मे कोविड वैक्सीन लगनी है !
ज़िसमे थरोला पंचायत का पहला नं आया है जो की 60 साल से ऊपर के उम्र के सभी माताए बजूर्ग को लगना है और सभी बजूर्गो से अग्रह की आप सब लोग कल कोटखाई जाए और कोविड वैक्सीन लगाए !
सभी अपना ई ड़ी प्रूफ आधार कार्ड य़ा पैन कार्ड य़ा वोटर कार्ड साथ ले जाए 

प्रधानमंत्री जी, चिकित्सकों व वैज्ञानिकों का हार्दिक अभिनंदन।

ब्रागटा जी व बी एम ओ डॉक्टर सनिश जी का धन्यवाद

आप सभी कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं, भारत को कोरोना मुक्त बनाएं।

                            राज किरता थरोला
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment