कोटखाई में संपन्न हुई और राजकीय चालक व परिचालक महासंघ की बैठक
आज दिनांक 7/03/2021 को राजकीय अर्धराजकीय चालक व परिचालक महासंघ जुब्बल कोटखाई कि बैठक में प्रधान श्री अशोक चौहान जी की अध्यक्षता में विश्राम गृह कोटखाई में हुई जिसमें जिला शिमला के चालक और परिचालक महासंग चुनाव की चर्चा की गई । जिसमें चालक व परिचालक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । इस बैठक में सभी चालक व परिचालक ने चर्चा की । इस बैठक में प्रदेश उप प्रधान श्री रतन चंद शर्मा जी । जिला शिमला के उप प्रधान प्रेम सिंह जी मुख्य अतिथि रहे ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment