जुब्बल विकासखंड में भी मनाया गया महिला दिवस
आज जुब्बल विकास खंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बाल एव विकास विभाग की ओर से सी डी पी ओ जुब्बल की तरफ से आयोजित किया गया इस कायक्रम में स्वयम सहायता समूह की महिलाओं ने घरेलू उत्पाद के स्टाल भी लगाये थे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से शुरू की गई इस कार्यक्रम ने स्वयं सहायता समहू ने ख़ूब सुरत पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओ ने महिला सशक्तिकरण पर बेहद अच्छा नाटक की प्रस्तुति दी बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भाषण दिया कोविड19 के दौरान सामाजिक कार्य करने पर महिलाओ को विकास खंड अधिकारी ने समानित किया और बेस्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी समानित किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन पर विकास खण्ड अधिकारी, उपतहसील सार , खंड तहसील अधिकारी कृषि विभाग के अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, superviaior, BDC की अध्यक्षा जुब्बल कोटखाई, व सदस्य, जुब्बल की अन्य पंचायत के प्रधान व सचिव ,नगर पंचायत की उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे सभी अथितिगण को जलपान का आयोजन का भी प्रावधान था
0 $type={blogger}:
Post a Comment