त्रिशक्ति युवा संगठन भमराड़ा द्वारा आज रामनगर में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ महिलाओं का सशक्तिकरण व महिलाओं को विशेष सम्मान में विशेष चर्चा हुई इस आयोजन में ग्राम पंचायत रामनगर की प्रधान श्रीमती समीक्षिका चौहान जी व महिला मण्डल की प्रधान सीता चौहान जी के साथ समस्त महिला मण्डल जनोल व महिला मण्डल रैवट की समस्त महिलाओं ने शिरकत ली
गांव भमराड़ा की महिलाओं व छोटे बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया
0 $type={blogger}:
Post a Comment