आज कोटखाई के क्यारी पंचायत पहुंचे मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, जल परियोजना का किया उदघाटन

आज कोटखाई के क्यारी पंचायत पहुंचे  मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, जल परियोजना का किया उदघाटन


एक करोड़  आठ लाख की  लागत से क्यारी व बगहार पंचायत के लिए उठाओ पेयजल योजना का बरागटा ने किया उदघाटन !

-क्यारी पी एच सी  को जल्द मिलेगी ई सी जी मशीन
 

कोटखाई जुब्बल  के दो दिवसीय  दौरे के दौरान मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कोटखाई की क्यारी पंचायत मे मंगलवार को  क्यारी व बगहार  के ग्राम समूह के लिए एक करोड आठ लाख से बनी उठाओ पेयजल योजना का उद्धघाटन  किया! और इस उपलक्ष पर  क्यारी पंचायत में जनता को संबोधित किया व उसके पश्चात जनता की समस्या सुनी वह कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया! 
बरागटा ने अपने संबोधन में कहा कि क्यारी की सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा व क्यारी पीएचसी के लिए ईसीजी मशीन जलद लगाई जाएगी 
बरागटा ने संबोधन में कहा कोटखाई व जुबबल के लिए पब्बर नदी से 38 करोड़ की लागत से उठाओ पेयजल योजना के टेंडर भी ज्यादा लगा दिए जाएंगे जिसके तहत जुब्बल कोटखाई क्षेत्र की लगभग 27 पंचायतें लाभान्वित होगी 
बरागटा के समक्ष क्यारी पंचायत की प्रधान दुरमा चौहान ने सड़क बिजली पानी की काफी समस्याएं रखी जिसके लिए बरागटा ने कुछ एक समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया वह कई कार्यो के लिए बजट का प्रावधान भी किया गया बरागटा ने कहा की क्यारी पंचायत के लिए कई लाखों रुपए से विकास कार्य चल रहे हैं और आगे भी क्यारी पंचायत के लिए पैसे की कमी नहीं आने देंगे
बरागटा ने अपने संबोधन में कहा कि कोटखाई मे जल्द ट्रामा सेंटर की शुरुआत करने  के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द निरीक्षण करेंगी वह जल्द ही ट्रामा सेंटर का क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा
 इस मौके पर एसडीएम सौरभ जस्सल अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अतुल ज्योति गाजटा तहसीलदार कोटखाई कैलाश कौनडल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकुश चौहान इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर रविंद्र चौहान क्यारी पंचायत की प्रधान दुरमा चौहान उपप्रधान चेतन कढ़ैईक पनोंग पंचायत की प्रधान प्रधान रंजना उप प्रधान  आदि मौजूद रहे

Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment