कोटखाई की 6 पंचायतों में आरंभ बागवानी प्रशिक्षण
आज कोटखाई की 6 पंचायतों ( बाघी, रत्नाड़ी, कलबोग, क्यारवी , क्यारी व बखोल) का प्रशिक्षण कोटखाई में बागवानी विभाग के सभागार में आयोजित हुआ। आज प्रशिक्षण का पहला दिन था । श्री यशपाल जघटा ( computer oprater ) , श्री रूपटा ( SEBO ) व श्री देव राज वर्मा ( सचिव ग्राम पंचायत बाघी ) ने काफी अच्छा प्रशिक्षण दिया । जघटा जी ने स्वच्छ भारत मिशन के विषय में काफी विस्तार में बताया । इस प्रशिक्षण में 6 पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, वार्ड पंच शामिल हुए। ये प्रशिक्षण 6 दिन तक होगा । आज पहले दिन एक बेग ,किताबे व पेन व लेटर पेड भी वितरित किये।
0 $type={blogger}:
Post a Comment