अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 20 और 21 मार्च को पालमपुर के जय होटल में सम्पन्न हुई। इस बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विजय प्रताप जी ने किया । बैठक में संगठनात्मक विषयों की समीक्षा व आगामी समय में की जाने वाली संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों को लेकर योजना बनाई गई । प्रांत कार्यकरिणी बैठक में हिमाचल प्रदेश के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य को लेकर गहन चर्चा के बाद एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसी विषय को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिमला ग्रामीण के जिला संयोजक अंकुश ज़िंटा द्वारा प्रैस वार्ता की गई।
आंदोलन के मुद्दे:-
1) परीक्षा परिणामों में देरी व पेपर चेकिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियों को शीघ्र दूर किया जाए।
2) केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।
3) प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक व गैर शिक्षक के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए।
4) छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव शीघ्र बहाल किए जाएं।
5) फर्जी डिग्री मामले व भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी निजी विश्वविद्यालयों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
6) कोरोना काल में सभी स्कूलों में बढ़ी हुई फीसों को शीघ्र वापस लिया जाए।
इन सभी विषयों को लेकर शिमला ग्रामीण में प्रैस वार्ता की गई और जिसमें की प्रदेश के शैक्षणिक मुद्दों के साथ साथ जिला संयोजक अंकुश ज़िंटा जी ने जिला शिमला ग्रामीण के डिग्री कालेज नेरवा (चौपाल) में पीजी कॉलेज की कक्षाओं को शुरू किया जाए। साथ ही साथ पीजी कॉलेज सीमा, (रोहरू) में हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स ,एटीएम के अतिरिक्त शिक्षकों की भी मांग की । साथ जी सोशलजी, पब्लिक एड में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज सरस्वती नगर , (सावड़ा) में खाली पड़े शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है । जिसमें की मुख्य रूप से 2 मेजर विषय केमेस्ट्री और जोग्राफी के रिक्त पड़े पदो को जल्द भरे जाए । साथ ही डिग्री कालेज टिक्कर के स्थाई परिसर का भी निर्माण का कार्य जल्द से जल्द करने की मांग की है। और साथ ही साथ डिग्री कालेज ठियोग में ऑडिटोरियम के कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, जिला संयोजक अंकुश ज़िंटा का कहना हैं कि यदि इन सभी मांगो को प्रदेश सरकर तुरंत अमल में नहीं लाती है तो जिला स्तर और प्रदेश स्तर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा एक उग्र आंदोलन प्रदेश सरकार के खिलाफ किया जाएगा ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment