चौपाल में कार दुर्घटना ग्रस्त,3 लोग घायल
शिमला: चौपाल के नेरआ मेंऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। कार में 3 लोग सवार थे। यह दुर्घटना नेरूवा से 1 कि०मी० दुर हडेऊनाला के पास हुई है। HP 08a 4101 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । गाड़ी में तीन लोग स्वार थे। तीनों लोग इस दुर्घटना में जख्मी हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों व नेरूवा पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है। इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के नाम पता निम्न हैं -:
(1) दिनेश चौहान पुत्र किरपा राम गांव व डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म 41 साल । (2) कमलेश पत्नी दिनेश चौहान पता उपरोक्त उर्म 38 साल । (3) अक्षय चौहान पुत्र श्याम सिंह पता उपरोक्त उर्म करीब 27 साल । यह गाड़ी ग्राम पंचायत बिजमल के पुर्व प्रधान दिनेश चौहान की है । जो अपनी पत्नी कमलेश व अपने भतीजे अक्षय के साथ अपने घर बिजमल से नेरूवा बाजार आ रहें थे । तीनों घायलों को सिविल अस्पताल नेरूवा से प्रार्थमिक उपचार के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया है । तहसीलदार नेरूवा अरूण शर्मा द्वारा रेफर किये घायलों को पांच-पांच हजार रूपए की राशि फौरी राहत के तौर पर दी गई है ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment