*अग्नि पीड़ितों को राहत दे सरकार: रोहित ठाकुर*
जुब्बल नावर कोटखाई के पूर्व विधायक व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने थरोला गांव में रिहायशी मकानो में हुई आगजनी की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत शीघ्र अति शीघ्र मुआवज़ा राशि दी जाए। रोहित ठाकुर ने अग्नि पीड़ितों के पुर्नस्थापन हेतु स्थानीय विधायक से मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा आर्थिक सहायता के लिए मुद्दा उठाने की भी मांग की हैं। उन्होंने कहा कि सूखे के चलते आगज़नी की घटनाओं का भय बना हुआ हैं ऐसी परिस्थिति में प्रशासन व विभाग को हर प्रकर से सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। रोहित ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से एहतियात बरतने की भी अपील की हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment