सरकार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए-स्कूल अभिभावक संघ,.. रिपोर्ट :कपिल ठाकुर, शिमला

स्कूल अभिभावक संघ द्वारा आज प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही बेतहाशा फीस वृद्धि के विरोध में एडीसी शिमला को एक ज्ञापन सौंपा गया अभिवावक संघ के अध्यक्ष रमेश ठाकुर,महासचिव हिमेंद्र धानता चपस्ली स्कूल अध्यक्ष सतीश शर्मा जनरल सेक्रेटरी अनिल गोयल ने सयुक्त बयान में कहा है कि सरकार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए उन्होंने कहा की प्राइवेट स्कूलों ने भरी भरकम फीस बडोतरी की है जिसमे किसी भी अभिभावको को ना ही पूछा गया ना ही शामिल किया गया करोना महामारी के चलते मार्च 2020 से स्कूल बंद पड़े है अभिभावकों ने सत्र 2020 वो 2021 पूरे वर्ष की ट्यूशन फीस देय की है इस साल सत्र 2021तथा 22 मेभी प्राइवेट स्कूलों ने फीस में बडोतरी करके अभिभावकों पर भारी बोझ डाल दिया है जबकि प्राइवेट स्कूलों मेट्यूशन फीस और वार्षिक शुल्क अलग nhi दरशाया गया है उन्होंने एडीसी से आग्रह किया की प्राइवेट स्कूलों की इस मनमानी पर रोक लगाई जाए करोना महामारी के चलते लोगो के व्यवसाय बंद पड़े है लोगो की नौकरियां तक चली गई है प्राइवेट स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर वार्षिक शुल्क वो ट्यूशन फीस इकट्ठा जमा करने पर दबाव बना रहा है जो की अभिभावकों की पहुंच से बाहर है प्राइवेट स्कूलों ने जो स्कूल अभिभावक एसोसिएशन गठित की है वह अभिभावकों के जनरल हाउस की सहमति से बनी है जिस वजह से प्रवेंधन अपनी मनमानी करते है एसोसिएशन के पधाधिकारी से सरकार से प्राइवेट स्कूलों के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है जिससे की इन स्कूलों की मनमानी पर रोक लग सके एडीएम शिमला ने कहा की वे सरकार तक आपकी आवाज को सरकार के समक्ष रखा जाएगा एसोसिएशन ने कहा की यदि उनकी मांग को ना माना गया तो व्यापक स्तर पर पूरे परदेश में अभिभावक सड़को पर उतरेंगे जल्द ही अभिभावक संघ का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री से मिलेगा  इस अवसर पर मंजू,विक्रम सेन प्रियंका रीना नीलम रंजीता जय ठाकुर वो अन्य अभिभावक एसोसिएशन के पेदाधिकारी वो सदस्य मौजूद रहे। 9805250170,9816231597,9459094917,7590800011
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment