ननखड़ी क्षेत्र की समस्याओ से करवाया अवगत.. रिपोर्ट. रामगोपाल सिंह

ननखड़ी क्षेत्र की समस्याओ से करवाया अवगत 
 दिनांक 27 अप्रैल को जिला परिषद सदस्य ननखरी,जिला शिमला श्री हुक्म चन्द ने माननीय राजस्व मंत्री श्री महेन्द्र  सिंह ठाकुर जी से मिलकर ननखरी तैहसील के कुछ मामलो को लेकर मुलाकात कर चर्चा की गई जिसमें गहरा रोष व चिन्ता जताई है कि ननखरी क्षेत्र की कोई सुध न ले रहा है,अभी हाल ही मे क्षेत्र के अन्दर भारी ओला वृष्टि तथा असामयिक हिमपात से बागवानों को हुई क्षति की भरपाई की बात मंत्री जी के संज्ञान में लाई गई,अभी तक इसका पूरा जायजा भी नही लिया गया है कि इसी बीच ननखरी तैहसील का रेवेन्यु विभाग जो स्टाफ की कमी से झूज रहा था ,आज तहसीलदार ननखरी को भी स्थानान्तरित कर डाला तैहसील मे  न कोई नायब तहसीलदार न ही कोई कानुनगो,सभी पद रिक्त पडे़ है  पटवारियों का टोटा है  , जिस कारण क्षैत्रवासियों को काफी असुविआओं का सामना करना पड़ रहा है ,लोगों के कई काम कानुनगो न होने के कारण पिछले काफी समय से लम्बित पडे़ हैं , इन सब के बावजूद भी तहसीलदार को भी स्थानान्तरित कर देना व उनकी जगह किसी के भी आदेश न करना तर्क संगत नही है  टिक्कर -खमाडी सड़क का बुरा हाल है ,बार-बार गुहार लगा चुके  क्षेत्रवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ,
अतः सरकार से अनुरोध व मांग की जाती है कि तहसीलदार ननखरी का स्थानान्तरण रदद्ब किया जाऐ या उनकी जगह किसी अन्य के आदेश  किये  जाऐं तब तक इन्हे भारमुक्त न किया जाऐं।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment