कोटखाई के फनेल गांव मे आगजनी पर मुख्य सचेतक ने जताया दुख
तहसील कोटखाई के अंतर्गत रामनगर पंचायत के फनैल गांव में हुई आगजनी की दुर्घटना व एक बुजर्ग महिला के जलने के दुखद वाक्या पर नरेन्द्र बरागटा मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं।उन्होने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ साथ प्रभावित परिवारों के प्रति आत्मीयता के साथ गहरा दुःख व्यक्त किया है और कहा कि अग्निकांड से प्रभावित सभी परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।बरागटा ने कहा कि प्रशाशन को मौके का जायजा लेने के निर्देश दे दिए है। बरागटा ने कहा कि स्वास्थ्य में सुधार चल रहा है। जल्द ही मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। गौरतलब है कि नरेंद्र बरागटा व उनके पुत्र चेतन बरागटा सोलन नगर पंचायत चुनाव के बाद कोरोना पॉजिटिव आये थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment