कोटखाई :पिछले दिनों थरोला अग्निकांड मे प्रभावित पोस्टमास्टर की मदद को आगे आया ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ
:पिछले दिनों थरोला अग्निकांड मे प्रभावित पोस्टमास्टर की मदद को आगे आया ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ गौरतलब है कि पिछले दिनों कोटखाई के थरोला गांव मे आगजनी से किराये के मकान मे रहने वाले थरोला ब्रांच पोस्टमास्टर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया था!उप डाक घर कोटखाई के ग्रामीण डाक कर्मचारी ने उप डाकपाल कोटखाई के माध्यम से एक संयुक्त राशि संगठन सचिव प्रदीप कुमार शिमला मण्डल द्वारा राहत राशि के तौर पर भेंट की!
0 $type={blogger}:
Post a Comment