*फ़नैल गाँव के अग्नि पीड़ितों को राहत दे सरकार: रोहित ठाकुर*
जुब्बल नावर कोटखाई के पूर्व विधायक व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कोटखाई तहसील के रामनगर पंचायत के अंतर्गत फ़नैल गांव में आधे दर्ज़न से अधिक रिहायशी मकानों के जलकर क्षति व एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन द्वारा प्रभावितों को फ़ौरी राहत राशि, रहने की वैकल्पिक व्यवस्था व राशन उपलब्ध करवाने की मांग की हैं। उन्होंने सरकार अग्नि प्रभावितों को आपदा राहत कोष के साथ-2 मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहायता शीघ्र-अति-शीघ्र देने की मांग की हैं। रोहित ठाकुर ने अग्नि पीड़ितों के प्रति संवेदना व दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
*निवेदक*
🙏
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी*
*जुब्बल-नावर-कोटखाई*
*दिनांक 28 अप्रैल, 2021*
0 $type={blogger}:
Post a Comment