किसान बागवानो को दिया जाए मुआवजा ,लोन भी किया जाए माफ... रिपोर्ट Kapil thakur Shimla

किसान बागवानो को दिया जाए मुआवजा ,लोन भी किया जाए माफ
ई टेंडरिंग के लिए कमेटी का होगा गठन।

28 अप्रैल शिमला :राजधानी शिमला के बागवानी क्षेत्रों में आगामी दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते हैं बागवानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिससे सेब के छोटे बड़े सभी बागवानों को काफी परेशानी हुई है। जिसके लिए जिला पार्षदों द्वारा बचत भवन में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सेब के बागवानों को मुआवजा देने और उनके केसीसी बैंक से लिए गए लोन को माफ करने पर चर्चा हुई। वही पार्षदों द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में 6 सदस्य शामिल किए गए हैं।  कमेटी द्वारा ई टेंडरिंग और अन्य  ऐसे मुद्दों पर कार्य किया जाएगा।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment