ननखडी़ ब्लाक के जिला परिषद सदस्य हुकमचंद ने शिमला में आयुर्वेदिक निदेशक डीके रतन से मुलाकात की और
उन्होंने निदेशक को एक ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि ननखडी ब्लॉक में अधिकतर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी चल रही है जिसको लेकर वहां के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 सालों से भमनोली में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी स्टाफ तैनात नहीं है जिसको लेकर स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि भमनोली स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की तैनाती की जाए ताकि वहां के लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके।
इसको लेकर उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द स्थानीय लोगों की मांग को पूर्ण किया जाए इसके साथ उन्होंने बताया कि जो भी स्वास्थ्य केंद्र ननखड़ी ब्लाक में मौजूद है उनमें आयुर्वेदिक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ साथ डी के रतन ने जिला परिषद की बात को मध्य नजर रखते हुए एक आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट भमनोली को आदेश तुरंत जारी किए इस उपलक्ष पर जिला परिषद हुकम चन्द ने उनका धन्यवाद भी किया और कहा कि बाकी ननखडी़ की समस्या का समाधान भी इसी तरह हो
0 $type={blogger}:
Post a Comment