करुणामूलक संघ की मीटिंग संघ के अध्यक्ष अजय की अगुवाई में गूगल मीट के जरिए हुई.. रिपोर्ट :


।मीटिंग मे ये सुनिश्चित किया की जो राजनैतिक पार्टी करुणामूलक नौकरियां बहाल करेगी हम उस ही पार्टी को आने बाले विधानसभा के चुनावों मे समर्थन करेंगे।अध्यक्ष अजय ने कहा कि कहीं ना कहीं करुणामूलक आश्रितों ने सरकार बनाने मे अहम भूमिका निभाई है।अब करुणामूलक चुप बैठने बाले नहीं हैं,हमे विधानसभा का घेराव करते हुए भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अनदेखा ही किया गया।एक तरफ मुख्यमंत्री बोलते हैं की हमारी मंशा है इनको नौकरी देने की तो दूसरी तरफ इस करुणा भरी मंशा को भूल जाते हैं।उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर बोलते हैं कि हमने पिछली सरकार मे जो पॉलिसी थी,जैसे की 50 साल से ऊपर जिस कर्मचारी की मौत हो जाती थी उसको नौकरी नही थी उसको सत्ता मे आते ही हटा दिया तो मुख्यमंत्री आपने भी तो 62500 पर फैमिली मेंबर बाली शर्त लगा दी जिसमे बहुत से करुणामूलक आश्रित बाहर हो रहे हैं।वहीं संघ के मीडिया प्रभारी रजत पठानीया का कहना है कि जिनकी इनकम कम है उन्होंने भी तो अपने पिता को खोया है जिनकी जायदा है उन्होंने भी खोया है।तो ये सब भेदबाद क्यु? पूछता है आपसे पूरे हिमाचल का करुणा मूलक आश्रित?अगर आपके मन मे करुणामूलक परिवारों को नौकरी देने की मंशा होती तो आप बिना किसी शर्त के सबको नौकरी देते।आने बाले विधानसभा चुनावो मे हिमाचल के करुणामूलक आश्रित परिवारों ने ये ठान लिया है जो करुणा की मंशा से इन परिवारों की तरफ देखेगा हम उनको ही राजनेतिक ताज पहनायेंगे।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment