रतनाड़ी में महिला मंडल गांधीनगर द्वारा एक सफाई अभियान.. रिपोर्ट :कपिल ठाकुर
आज कोटखाई की पंचायत रतनाड़ी में महिला मंडल गांधीनगर द्वारा एक सफाई अभियान शुरू किया गया इस अभियान में वार्ड नंबर दो कि महिलाओं एवं मेंबर ने भाग लिया जिसमें उन्होंने कूड़े कचरे को इकट्ठा कर जलाया वही लोगों को घर-घर जाकर बताया कि पंचायत द्वारा लगाए गए डस्टबिन का प्रयोग करें साथ ही साथ उन्होंने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया बढ़ते हुए नशे में रोक लगाने के लिए उन्होंने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया वही वही रतनाडी पंचायत वार्ड नंबर 2 की मेंबर तनुजा सरता एवं महिला मंडल की प्रधान तनुजा चौहान वाइस प्रधान अंजलि नेगी सेक्रेटरी रंजू सरता और लक्ष्मी नेगी मौजूद रहे रतनाडी पंचायत में पहली बार ऐसा हुआ है जहां पर महिलाओं ने इस तरह से सफाई अभियान चलाया और साथ ही साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया
0 $type={blogger}:
Post a Comment