आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मांगल में कोरोना टीकाकरण.. रिपोर्ट :मनोज शर्मा
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मांगल में कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।टीकाकरण के दौरान पंचायत प्रधान उर्मिला देवी व उपप्रधान सीताराम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।इस कैंप में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने सभी लोगों को कोविड-19 के तहत बचाव की जानकारी दी।पंचायत प्रतिनिधियों ने खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की व उपमंडलाधिकारी अर्की का मांगल में टीकाकरण कैंप लगवाने के लिए आभार प्रकट किया व आग्रह किया कि हर सप्ताह यह केम्प आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मांगल में आयोजित होना चाहिए।इस मौके पर पंचायत प्रधान मांगल उर्मिला देवी,उपप्रधान सीताराम ठाकुर,स्वास्थ्य कर्मचारी संध्या नेगी,फार्मासिस्ट दिनेश शर्मा,सीएचसी याचना,आशा वर्कर सपना,हीरा देवी,गोविंद राम,प्यारे लाल,अर्जुन सिंह,नरपत राम,गुलदेव,अछरू राम,नंद लाल पंवर,शेर सिंह,जगत राम तथा पंचायत के अन्य सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment