जुब्बल नावर कोटखाई में बर्फबारी से नुकसान, मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने की सवेंदना व्यक्त.
ओलावृष्टि व हिमपात से हुए नुकसान पर मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने सवेंदना व्यक्त करते हुए प्रेस में जारी विज्ञप्ति में कहा कि बागवानों को भारी ओलावृष्टि के कारण साल की एकमात्र सेब,नाशपती से लेकर स्टोन फ्रूट की सभी फसलों का भारी भरकम नुकसान पहुंचा है । बरागटा ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री जी के समक्ष इस विषय को लेकर बागवानों का पक्ष रखेंगे। बागवानों को हर सम्भव सहायता देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अचानक हुई बर्फबारी व ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर दुख जताया है।उन्होंने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई में विशेषतौर से भारी नुकसान की सूचना प्राप्त हुई हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment