ननखडी़ में हुई ताजा बर्फबारी से लोग हुए मायूस

ननखडी़ में हुई ताजा बर्फबारी से लोग हुए  मायूस लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से भगवानों का काफी नुकसान हो गया है और आज ननखडी़,  नारकंडा ,  बागी ,खदराला,  सुंगरी में काफी बर्फबारी होने के कारण सेब की फसल को तबाह कर दिया है

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी होने के कारण इस असहनीय क्षति को आने वाले कई सालों में पूरा नहीं किया जा सकेगा लेकिन इंसान विवश है कुदरत के आगे।इंसान पूरे साल में एक उम्मीद के साथ अपने बगीचे में काम करते हैं और हर साल यह सोचता है कि कुछ ना कुछ उसे इन सेबों से अपने परिवार का पोषण करने के लिए मिलेगा लेकिन कुछ सालों से प्रकृति मैं परिवर्तन के कारण हमें यह सब कभी ओला कभी बर्फबारी देखने को मिल रही है। प्रकृति के इस रौद्र रूप के आगे हम विवश हैं  इस मौके पर  परिवर्तन शिक्षा एवं विकास संस्था के अध्यक्ष राजेश खूंंद ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार से अपील की है और कहा है कि सरकार संबंधित विभाग के अधिकारी को आदेश जारी
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment