कैबिनेट के अहम फैसले, नाईट कर्फ्यू और लॉकडाउन के फैसले को छोड़ा गया DC के लिए

कैबिनेट के अहम फैसले, नाईट कर्फ्यू और लॉकडाउन के फैसले को छोड़ा गया DC के लिए|

22 अप्रैल शिमला :कैबिनेट की इस बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में नई बंदिशें नहीं लगाई जाएगी,नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन या धारा 144 लगाने का फैसला जिलों के डीसी पर छोड़ा गया है,जिले के डीसी स्थितियों को देखते हुए कोई भी फैसला ले सकते हैं लेकिन उन्हें अपना फैसला लागू करने से पहले सरकार से इजाजत लेनी होगी, कैबिनेट की बैठक में सबसे अहम फैसला यह किया गया कि राज्य के 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों  को कोरोना वैक्सीन मुफ्त मे लगाई जाएगी | सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 1 मई से यह टीका उपलब्ध होगा. इसके साथ ही हिमाचल कैबिनेट ने तय किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पौष्टिक आहार दिया जाएगा. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कैबिनेट की इस बैठक में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरविन चौधरी और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह मौजूद नहीं थे|


कैबिनेट में कोरोना में ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर भी प्रस्तुति दी गई। कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल में पांच नए प्लांट लग रहे हैं। धर्मशाला (Dharamshala) और डीडीयू (DDU) आदि में यह प्लांट लग रहे हैं। और 13 प्लांट को लेकर केंद्र को लिखा गया है। जैसे मंजूरी मिलती है तो काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। अभी हिमाचल में जो निजी क्षेत्र में प्लांट हैं, उन्हें भी हिमाचल में भी ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए कहा है। यह प्लांट हिमाचल के बाहर ऑक्सीजन नहीं बेच पाएंगे। कैबिनेट में बैड क्षमता बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment