उप मंडल रामपुर की ग्राम पंचायत देवनगर के अंतर्गत देवनगर, थड़ी,सोबली गावों व इसके अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र,प्राइमरी स्कूल,हाईस्कूल, पंचायत घर, डाकघर व राशन डिपो देवनगर में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अम्बिका जमाल्टा एवम वार्ड 3 सदस्य खेम राज, वार्ड 5 सदस्य नरेश कुमार ने अपने वार्डों में जाकर कोविड-19संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत रोकथाम हेतू सेनेटाइजेशन का कार्य किया।
इस दौरान पंचायत जन प्रतिनिधियों ने कुछ समय पहले पंचायत में कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्तियों के घर जाकर जोकि अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हों चूके हैं, उनका कुशलक्षेम भी जाना।
प्रधान अम्बिका ने बताया कि उन्होंने गावों में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतू सेनेटाइजेशन किया व स्थानीय गावों की जनता को फेस मास्क व वैक्सीन लगाने, शारीरिक दूरी अपनाने, घर पर रहने के साथ-2 जागरूक किया और सरकार एवं प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख़्ती के साथ पालन करने की लोगों से विशेष रूप से अपील की ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment