किसानों को राहत देने आगे आएं सरकार: रोहित ठाकुर



किसानों को राहत देने आगे आएं सरकार: रोहित ठाकुर

सेब बाहुल इलाकों में जहां उपरी शिमला के किसानों को ओलावृष्टि से भारी क्षति हुई हैं वहीं जुब्बल नावर कोटखाई की पंचायतें जिनमें नावर की  कुठाड़ी, कडिवन, पुजारली नम्बर 3, सामरा, टिक्कर, धराडा़ वहीं कोटखाई की बाघी, रत्नाड़ी, रामनगर, घयाल, देवरी-खनेटी और जुब्बल की मंढो़ल, कायना, झड़ग में  भी ओलावृष्टि से भारी नुक़सान पहुँचा हैं। यह बात  पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व जुब्बल नावर कोटखाई के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर ने ज़ारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने भारी ओलावृष्टि पर गहरा दुःख और  चिंता व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही ओलावृष्टि से बागवानों की सालभर की सेब की फ़सल नष्ट हो गई। रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार उपरी शिमला में पिछले महीनें बैमौसमी हिमपात और ओलावृष्टि का अभी तक सही आंकलन नही करवा पाई जो दर्शाता हैं की सरकार बागवानों-किसानों के प्रति कितनी गम्भीर  हैं। उन्होंने सरकार से भारी ओलावृष्टि से हुए नुक़सान को देखते हुए  बागवानों को राहत और मदद करने के लिए बिना विलंब आगे आने की मांग की हैं।

Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment