सोलन के चेतन जग्गा बने आर्मी ऑफिसरसोलन

सोलन के चेतन जग्गा बने आर्मी ऑफिसर
सोलन:
 सोलन शहर के चेतन जग्गा चैन्नई ऑफिसर ट्रैनिंग अकादमी (ओटीए) की पासिंग आउट परैड में आर्मी
ऑफिसर बने। चेतन जग्गा को शुरू से ही आर्मी ऑफिसर बनने का जनून था और आज उनका यह सपना पूरा हुआ। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर माता- अनु जग्गा और पिता सुनील जग्गा बहुत खुश है। मां अनु जग्गा ने कहा कि अब तक वो मेरा बेटा था, लेकिन आज से वह भारत माता का बेटा बन गया, जिससे वह गर्व महसूस कर रही है। सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल से जमा दो (नॉन मेडिकल) पास करने के बाद हमीरपुर एनआईटी से कैमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। डिग्री कंपलीट होने के एक साल तक इंफोसिस में जॉब की। इसके बाद उसका चेयन ओटीए चैन्नई के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर माता अनु जग्गा, पिता पूर्व पार्षद सुनील जग्गा और बहन शगुन जग्गा खुश है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment