राजकीय आदर्श विद्यालय आनी ने वीते रोज प्रतिभा उत्सव मनाया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में लगभग कक्षा 9वी से 12 वी के 250 विद्यार्थियों ने अपने विचार दिया है। हर छात्र ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी की रुचि संगीत में थी तो किसी की खेलकूद,नाटक और पढ़ाई करवाई गई। कुल्लु जिले के समस्त शासकीय प्राइमरी मिडिल स्कूलों में शुक्रवार को प्रतिभा उत्सव पर्व मनाया गया। इसके तहत स्कूल व्यवस्था संचालन की स्थिति बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि प्रारंभिक शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। प्रतिभा पर्व के मूल्यांकन के लिए जिला शिक्षा केंद्र के अफसरों ने तैयारियां पूरी कर रखी थी । संस्था प्रभारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ रहे कमजोर बच्चों की पहचान करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रतिभा पर्व के तहत मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिभा पर्व के तहत पिछले कल विद्यार्थीयों ने अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन ऑनलाइन किया। इस दौरान अधिकारियों ने शैक्षणिक स्तर के साथ ही स्कूल की व्यवस्थाओं को खूब सराहना की।शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शासन ने नई पहल की है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान और उनके सहयोगी अध्यापक ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment