*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व मेडिविजन के कार्यकता शिमला में घर घर जाकर कर रहे स्क्रीनिंग*
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व मेडिविज्न के द्वारा शिमला के नाभा क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई। मेडिविजन कार्यकर्ता अखिल ने बताया कि मिशन आरोग्य के तहत अभाविप व मेडिविजन शिमला के रिहायशी इलाकों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं , इस अभियान के दौरान लोगों की थर्मल स्कैनिंग , ऑक्सीजन लेवल चैक किया जा रहा है तथा साथ ही में मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं । इससे पहले अभाविप व मेडिविजन ने शिमला के सानगट्टी क्षेत्र व चैरिटीन में स्क्रीनिंग की जा चुकी है । इसी अभियान में शरीर का तापमान व ऑक्सीजन लेवल चैक करके लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है और जिनका तापमान या ऑक्सीजन लेवल असामान्य आता है उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की सलाह भी दी जाती है । अभी तक 500 के करीब लोगों की स्क्रीनिंग अभाविप के द्वारा की जा चुकी है । अभाविप के द्वारा कोविड की दूसरी लहर के दौरान भी अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं चाहे सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइजेशन करना हो या कोविड़ रोगियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाना हो । उन्होंने कहा कि आज देश कोविड महामारी से जूझ रहा है ऐसे में ही नागरिक को अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए कंधे से कंधा मिलाकर देश हित में कार्य करने की आवश्यकता है ।
जारीकर्ता: विशाल सकलानी (इकाई अध्यक्ष , अभाविप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय)
0 $type={blogger}:
Post a Comment