*नपं आनी में लावारिस पड़े मृत पशु को दफनाने में नपं अध्यक्षा सरसा देवी निस्वार्थ भाव से आगे आई*
आनी ( टी सी शर्मा):जहां श्रद्धा भाव और पुनीत कार्य करने की बात हो वहां हर व्यकित को आगे आना चाहिए। मृत पशु को कस्वे से बाहर दफना कर नपं अध्यक्षा ने श्रद्धा भाव का प्रमाण पेश किया। नगर पंचायत आनी की अध्यक्षा सरसा देवी ने लावारिस पड़े मृत पशु को सही जगह देखकर दफनाने में निस्वार्थ भाव से अपनी रुचि दिखाई। यदि समय रहते मृत पशु को दफनाया नही जाता तो आस पास बदबू ही बदबू फैल जाती। नगर पंचायत में आवारा पशु घूमते हुए आज भी दिखाई देते है। आये दिनों अक्सर देखा गया है कि आनी खण्ड में ये आवारा पशुओं किसी दुकानदार की चोरी करते हुए और घूमते हुए नजर आते है , नगर पंचायत आनी में अभी कुछ दिन पहले एक मृत पशु पडा हुआ था,जिसकी सुध कोविड लॉकडॉन के कारण किसी ने भी नही ली, इस पुनीत कार्य मे नगर पंचायत आनी की अध्यक्षा सरसा देवी ने अपनी रुचि दिखाई। नगर पंचायत आनी में बिना टैग लगे आवारा पशु घूमते नगर आते है। ये पशु बाजार के आस पास घूमते हुए नजर आते है। नपं अध्यक्षा सरसा देवी ने आनी नपं के लिए एक रॉड मैप बनाने का प्लान किया है ताकि भविष्य में ऐसे आवारा पशुओं को आशियाना मिल सके । नगर पंचायत अध्यक्षा ने पशु पालन विभाग और आम जनमानस से अपील की है कि अपने पशुओं को टैग लगाएं ताकि भविष्य में इन आवारा पशुओं की पहचान की जा सके और उनके मालिक तक हम पहुंचा सके।
0 $type={blogger}:
Post a Comment