चौपाल ममे कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल.... रिपोर्ट समीर रपटा
चौपाल से 22 किलोमीटर दूर सरेहन क्यारी मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त सभी सुरक्षित आज दोपहर बाद एक कार HP 08 C 0313 सरेहन से क्यारी की ओर जा रही थी चालक के अचानक निंत्रण खो जाने के कारण कार दुर्घटना की शिकार हो गई कार में 3 लोग सवार थे जिनकी पहचान मोही राम सुनील दत्त व हैप्पी के रूप में की गई है यह तीनों लोग सराहा क्यारी के थप्पल गांव के रूप में की गई है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि रोड के खस्ताहाल होने से आए दिन इस रोड में दुर्घटना हो रही है कार में सवार तीनों लोगों में से। मोहि राम। को हल्की चोटें आई है मोहि राम को पी एच सी सराहा में उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है
0 $type={blogger}:
Post a Comment