*हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने ऑनलाइन बैठक में ग्राम विकास कार्यों की जानकारी ली*

*हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने ऑनलाइन बैठक में ग्राम विकास कार्यों की जानकारी ली*

*ग्राम विकास अधिकारी जी सी पाठक ने पंचायतीराज व्यवस्था में विभिन्न योजनाओं पर जानकारी सांझा की*

आनी (टी सी शर्मा):हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आनी ने बुधवार सांय कालीन सत्र में  एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी जी सी पाठक ने की । 
बैठक में आनी खण्ड ज्ञान विज्ञान समिति के जुझारू एवं क्रियाशील सभी सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे । 
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने गूगल मीट बैठक में जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी व आगामी तय रणनीतियों पर कार्य करने की अपील की और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों पर जानकारी दी गई । 
विकास अधिकारी जी सी पाठक ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्यों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का तत्काल समाधान किया,तथा सरकार व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी । नवनिर्वाचित प्रधान चमन शर्मा ने विकास अधिकारी पाठक जी का बैठक में जुड़ने व पंचायतीराज प्रणाली की जानकारी सांझा करने के लिए धन्यवाद किया। वहीं सीसे प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने जहां शिक्षा क्षेत्र में अपने बहुमूल्य विचार रखें वहीं, उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सदस्यों को सजग और जागरूक रहने की अपील की। विकास अधिकारी पाठक ने कोरोनकाल में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर भी लोगों को जागरूक किया । इस बैठक में अणु राज, अनिता कुमारी,पूजा,आशा,चंद्रप्रभा,रीना,रंजनाशर्मा,हरविंदर कुमार,गीता,नोरमा,प्रेमलताआशा आज़ाद,सुरेंद्र आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment