हिंदू जागरण मंच रोहड़ू द्वारा मडारली के समीप एक गौ वंश का रेस्कू किया गया
हिंदू जागरण मंच रोहड़ू द्वारा मडारली के समीप एक गौ वंश का रेस्कू किया गया! अग्निशम विभाग, लोक निर्माण विभाग रोहड़ू की सहायता से गौ वंश को कुशलता पूर्व स्थानीय गौशाला पहुंचया गया. वहीं पशुपालन विभाग द्वारा गौ वंश को फर्स्टऐड दिया गया! हिंदू जागरण से अभिषेक सिंह नैटा ने कहा की सनातन धर्म में गाय को माँ का दर्जा दिया गया है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगो द्वारा इस तरह गौ माता का तिरस्कार करना निंदनीय है उन्होंने कहाहम सभी देव-भूमि हिमचाल से सम्बन्ध रखते है तो हमारी संस्कृति व संस्कार भी हमें ऐसे कार्य करने की इज्जाजत नहीं देते है तो इस विषय को ले कर हम सभी को अंतम चिंतन करने की आवश्यकता है सरकार से भी निवेदन है इस विषय को संज्ञान में ले और ऐसी कड़ी व्यस्था की जाए! ताकि जो लोग को भी इस तरह पशुओ को आवारा ना छोड़ सके! वहीं युवाओं से अपील करते हुए कहा की हमें अपनी जिम्मेदारीयां निभाते हुए जिनहित और समाजहित के कार्य में आगे आना होगा. तभी हम एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते है
0 $type={blogger}:
Post a Comment