एसडीएम ऑफिस रामपुर में प्रशासन को होम आइसोलेशन किट कि खेप दी गयी l रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी शिशु धर्मा ने रामपुर बुशहर का दौरा किया l इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर एसडीएम रामपुर को कोरोना संक्रमित लोगो कि सहायता के लिए होम आइसोलेशन किट की खेप प्रदान कि ताकि संक्रमित लोगों घर द्वार पर इसका उपयोग कर सकें l इस मौके पर उनके साथ संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामपुर,महिला मोर्चा अध्यक्ष बिशना भंडारी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे l इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है ताकि लोगों को कोई कष्ट न पहुंचे इसके लिए राशन के साथ-साथ होम आइसोले'शन kiटे भी दी जा रही है जिसमें दवा, ऑक्सीमीटर व अन्य आवश्यक चीजें शामिल है जिनका कोरोना संक्रमित लोग लाभ उठा सकें
इस मौके पर स्वाति बंसल, नरेश चौहान ,केवल रमेश बुशहरी, अनिल चौहान व जगदीश
0 $type={blogger}:
Post a Comment