उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत भड़ावली के कुमसू गावं में लोगों का कोविड टेस्ट करवाया गया

!प्रधान रक्षा देवी के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग रामपुर से आयी टीम ने रैपिड एंटीजन टेस्ट में लगभग 50सैंपल की जांच की।जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए जोकि उक्त ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर रहीं!

इसके अलावा 2लोगों के कोविड टेस्ट रामपुर में किये गए जोकि दोनों पति पत्नी हैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए!प्रधान रक्षा देवी ने बताया कि बीते कल कुमसू गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था,और बीच-2 में कई लोगों को जुखाम,खांसी की शिकायत काफ़ी समय से थी!

उन्होंने बताया कि संक्रमण से एहतियात के तौर पर लोगों के टेस्ट करवाए गए!उन्होंने सूचना होने के बावजूद भी लोगों द्वारा कोविड टेस्ट ना करवाए जाने पर चिंता जाहिर की,उन्होंने लोगों से अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इस कोरोना जंग से लड़ने में सभी से आगे आकर एक जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देकर सभी से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की!उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी बीमारी ना छुपाये,अफवाहों पर ध्यान ना देकर अपने विवेक से इस महामारी को मात देने में स्वयं और अपने परिवार को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाएं!

उन्होंने रामपुर से कोविड सैंपल लेने आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम का विशेष तौर से आभार व्यक्त किया!
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment