चौपाल के नेरवा में BMO नेरवा डॉ, प्रेम चौहान ने करोना महामारी के लिए लग रही वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया
जिला शिमला में बढ़ रहे करोना महामारी के मामले को देखते हुए जहां प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय भी लिया उसी दौरान उपमंडल चौपाल के नेरवा में BMO नेरवा डॉ, प्रेम चौहान ने करोना महामारी के लिए लग रही वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर लोग करोना कर्फ्यू का भी पालन कर रहे हैं लेकिन चौपाल के अंदर करोना महामारी के मामले में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं पिछले कल की बात करें तो चौपाल में करोना के 28 नए मामले सामने आए हैं और लोग जरूरी सामान के लिए ही बाजार में आ रहे हैं बिना कारण कोई भी लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है
0 $type={blogger}:
Post a Comment