*बरसात से पूर्व महिला मंडल गाड़ ने पेयजल स्त्रोतो को किया साफ

*

आनी(टी सी शर्मा): आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों दारा महिला मंडल एवं युवक मंडल द्वारा समय समय पर अपने गांव की सफाई की जाती है।
 इसी के तहत बख्नाओ पंचायत के  महिला मंडल गाड़ द्वारा गाड़ गांव में सफाई अभियान चला गया है।
 इसके तहत महिलाओं ने गाड़ गांव के चारों तरफ की खरपतवार ,बाबड़ियों, पेयजल स्रोतों की सफाई की गई।
 इस अवसर पर प्रधान पूजा ठाकुर ने सभी ग्रामीणों से  आग्रह किया  कि वे समय-समय पर गांव की स्वच्छता में अपना योगदान प्रदान करें जिससे गांव में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर महिला मंडल गाड़ की प्रधान पूजा ठाकुर, सचिव रीमा ठाकुर, सुषमा, सीमा,डिम्पला,रोशना,मीरा, सत्या,चबेलु, सीमा बिमला,अनीता ,शामा, प्रभा, रूना, आदि सदस्य मौजूद रहे |
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment