महामारी की आड़ में नए उपकरणों को तैयार नहीं किया गया बल्कि कबाड़ से उठाया गया और लोगो के बेचा गया।... रिपोर्ट :कपिल ठाकुर

प्रैस नोट

आज दिनाक 21/5/2021 को भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी हिमाचल प्रदेश  के ठियोग  विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा द्वारा प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 12 मई को जोनल हॉस्पिटल कुमारसैन में स्वास्थ्य सम्बन्धित सामग्री हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी  गया थी  जिसमे खून से लतपत दस्ताने , प्रयोग हुए कॉडम , इत्यादि व अनेको अनेक आपतिजनक सामग्री में दिल दहला देने वाली जैसी वारदात सामने आई है ।
जिसको लेकर ठियोग कुमारसैन क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा ने कहा की इस तरह की घिनौनी हरकते जिस किसी ने भी की है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए विधायक राकेश सिंघा ने कहा की  ये सामग्री AURA & SMOOTH नामक एक कंपनी जो राजस्थान की प्राइवेट कंपनी से इस स्वास्थ्य सामग्री को खरीदा गया है।
राकेश सिंघा ने कहा कि इस महामारी के चलते देश और दुनिया में जान बचाने की लड़ाई युद्ध स्तर पर चल रही है  बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि ऐसे समय पर इस तरह का मामला सामने आया है इस मानवीय क्षति के चलते जो उपकरण सहारा इस कोविड 19 से बचाव के लिए चाहिए वो कवाड़ से उठाया गया जिसमे सार्जिकल दस्ताने खून से लतपत और कॉडम शर्मशार कर देने वाला है 
राकेश सिंघा ने कहा कि मैंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी इस मामले को रखा था  कि इस कोविड 19 के चलते रातों रात कंपनिया बनी और मास्क, सेनिटाइजर अन्य उपकरणों को बहुत अधिक दामो में बेचा गया।इस महामारी की आड़ में नए उपकरणों को तैयार नहीं किया गया बल्कि कबाड़ से उठाया गया और लोगो के बेचा गया।
विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि यह तथ्य सिर्फ कुमारसैन का नही है इस तरह की घटना ननखड़ी में भी इससे पहले सामने आ गई थी लेकिन उन्होंने इस घटना को छुपाने का काम किया  लेकिन शिमला के अलग अलग अस्पताल में किस तरह के हालात होगे ।इस तरह कि घटना सिर्फ शर्मशार कर देने वाली  नही है बल्कि यह घटना बहुत बड़ा क्राइम है।जिस कंपनी के द्वारा सप्लाई भेजी गई है उस कंपनी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए और  दोषियो को  सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए अगर कोई भी सरकारी आदमी या मुलाजिम इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए
सरकार और सरकार का तंत्र आंख मूंदकर बैठा है और इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है यह एक बहुत बड़ा सवालिया निशान है 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ठियोग कुमारसेन माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि अगर इस घटना पर कार्यवाही नहीं की गई तो मैं और मेरी पार्टी सीपीआई एम कोविड के प्रोटोकॉल के चलते लोगों को लामबंद करते हुए इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगे। क्योंकि इस मामले पर कार्यवाई नही की गई तो हम दूसरी तरफ भी हम लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं और जो स्वास्थ्य संबंधी सामग्री है वो इनफेक्टेड और उसमे इंफेक्शन है। जो की लोगो के लिए बहुत ही हानिकारक और चिंता जनक विषय है

इस विषय को लेकर ठियोग कुमारसेन माकपा विधायक राकेश सिंघा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले को उनके समक्ष रखेगे ।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 
ठियोग कुमारसैन विधायक
 कॉमरेड राकेश सिंघा
9418053019
8219328146
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment