आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों दवारा रोहरु में सनीटाइज़ किआ गया जिसमे रोहरु मैन बाज़ार, अपर बाजार, पुलिस चौकी, पुलिस स्टेशन एस डी एम ऑफिस, PWD ऑफिस, ACC पार्क रोहरु, कोर्ट काम्प्लेक्स, कोर्ट रोड, और ऐसे सभी सार्वजनिक स्थानों को सनिटाइज़ किया गया जहाँ पर लोगों की आवाजाही ज्यादा रहेगी
जिला सयोंजक अंकुश ज़िंटा का कहना है की सरकार के नए दिशा निर्देश अनुसार कर्फ्यू में सरकार ने 1/06/2021 से कर्फ्यू में ढील दी ह जिसमे की 5 घंटे के लिए सभी दुकाने खुली रखने का आदेश दिया है और साथ ही साथ सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुला रहने का आदेश दिया है
इसी बात को मध्यनज़र रखते हुए आज् अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनिकेत ढांडा, हरित्विक नाथता,
अंकुश ढालटा, युवराल गौतम, अंकुश ज़िंटा दवारा सनिटाइज़ किआ गया
साथ ही साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद। क्षेत्र के लोगों से ये ये अपील करता है की सिर्फ जरूरी कामों से बाहर निकले
घर में रहे सुरक्षित रहे
0 $type={blogger}:
Post a Comment