*ब्लॉक कांग्रेस आनी ने सरकार को कोरोना किट पर घेरा*
आनी (टी सी शर्मा):भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि आनी में मनाई। सबसे पहले कांग्रेस नेताओं ने पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की । उसके बाद ब्लाक काग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नेहरू जी की जीवन पर प्रयाश डाला! इस मौके पर जिला कुल्लु कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सन्तोष ठाकर, महासचिव चमन भारती, सचिव सोनु चौहान, राजेश ठाकुर आदि नेता उपस्थित थे।
भारतीय जनता पाटी के नेताओं पर टिप्पणी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सरकारी कोरोना किट को बांटना हास्यस्पद कहा, जबकि यह कार्य सरकारी कर्मचारियों का था।इस कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष योगदान है । कोरोना किट का खर्चा में नेताओ ने अपनी जैव से कुछ खर्च नही किया। सरकार को कोरोना संक्रमित मरीजों की सुध लेना चाहिए।
0 $type={blogger}:
Post a Comment