हजारों युवाओं का सपना साकार करने के लिए 1 वर्ष आयु सीमा बढ़ाए रक्षा मंत्री। :- अंकुश जिंटा जिला संयोजक।
जिला संयोजक अंकुश जिंटा का कहना है कि ऐसे हजारों युवाओं का सेना में भर्ती होने का सपना ही ना रह जाए। जो दिन रात मेहनत करके सेना में भर्ती होना चाहते हैं। सेना में भर्ती होने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की जाती है। परंतु इस कोरोना महामारी के चलते जिन युवाओं की आयु सीमा अधिक हो गई है उनके लिए रक्षा मंत्री 1 वर्ष की आयु सीमा बढ़ाने का प्रावधान करें। और साथ ही साथ प्रदेश की सरकार भी इस विषय को गंभीरता से लें और प्रदेश के युवाओं को एक अवसर देने का प्रावधान कराएं। जिससे कि वीर भूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के हजारों युवाओं का सपना साकार हो सके।
0 $type={blogger}:
Post a Comment