कोटखाई नगर पंचायत और जल शक्ति विभाग के बीच आयोजित हुई बैठक
अधीक्षण अभियंता जल शक्ति वृत्त रोहड़ू इंजीनियर सुरेश महाजन के द्वारा नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती अंजलि चौहान व उपा अध्यक्ष श्री प्रमोद वर्मा तथा वार्ड सदस्य जगदीश चौहान, सुंदर चौहान, मोहित नंदा के साथ आज दिनांक 9-06-2021 को उपमंडल कोटखाई में सीवरेज योजना कोटखाई को चालू करने के संदर्भ में मीटिंग की गई | इसमें नगर पंचायत कोटखाई से भी सहयोग की अपील की गई ! ताकि सीवरेज योजना शीघ्र अति शीघ्र जनता को समर्पित की जा सके | अधीक्षण अभियंता के द्वारा इस योजना का निरीक्षण भी किया गया । इसके उपरांत अधीक्षण अभियंता जल शक्ति वृत्त रोहड़ू के द्वारा उप मंडल कोटखाई और उप मंडल गुम्मा के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह ठाकुर व हिमांशु वर्मा तथा कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सिंह, सनी शर्मा, गौरव दुल्टा, मितेश कुमार के साथ विभिन्न कार्य योजनाओं के संदर्भ में मीटिंग की गई और उचित निर्देश दिए गए
0 $type={blogger}:
Post a Comment